Gharelu Nuskhe
पेशाब में जलन का घरेलू उपचार
पेशाब में जलन के 3 घरेलू उपचार :-
- कटे तरबूज को रात भर के लिए ओस में रख दें। सुबह उठकर उस तरबूज का रस निकलकर उसमे शक़्कर मिलाकर पीने से पेशाब की जलन दूर होती है।
- अनार का शरबत पीने से पेशाब की जलन शांत होती है।
- ताजे मक्का के भुट्टों को पानी में उबालकर उस पानी को छानकर , मिश्री मिलाकर पीने से पेशाब की जलन ठीक होती है।
