बच्चों के दस्त कैसे बंद करें – बाल अतिसार (दस्त) का इलाज

बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। ऐसे में अक्सर उन्हें कोई ना कोई रोग लग जाता है। ये देखा गया है की बच्चों को दस्त की समस्या भी होती रहती है। आज हम आपको 2 ऐसे घरेलू उपचार बताने जा रहें हैं जोदस्त की समस्या को ठीक कर देंगे। ये उपचार निम्नलिखित हैं –
बच्चों के दस्त का इलाज
- असली केसर के 1-2 चावल लेकर, घिसकर घी में मिला लें। इसे बच्चों को चाटने से दस्त बंद होते हैं।
- बेलगिरी को सौंफ के अर्क में घिसकर बालक को चाटने से बालक के लाल-हरे दस्त बंद होते हैं।
ध्यान रखें– ये घरेलू उपाय है। वैसे तो इसका कोई नुक्सान नहीं होता मगर फिर भी डॉक्टरी सलाह ले लें तो ज्यादा अच्छा होगा। किसी अनहोनी के लिए हम जवाबदेह नहीं हैं।