कुछ लोगों को बार-बार पेशाब आने की समस्या रहती है. ये समस्या हर काम में बाधा डालती है. बार-बार पेशाब आने की वजह से कोई काम ठीक से नहीं हो पाता है. आइये जान लेते हैं इसके कुछ घरेलू उपचार के बारे में.
बार – बार पेशाब आने का उपचार :-
- 60 ग्राम भुने चने चबाकर ऊपर से थोड़ा गुड़ खायें। ऐसा लगातार 10 – 15 दिन करने से बार – बार पेशाब का आना ठीक हो जायेगा।
- धुले तिल कूटकर उसमे गुड़ मिलाकर लड्डू बना लें और ऐसे सुबह शाम खाएं। 4-5 दिन तक आवश्यकतानुसार प्रयोग करें। ( इसका प्रयोग सर्दियों में ठीक रहता है। )
- दोपहर के भोजन के बाद , दो पके केलों का सेवन करने से बार – बार पेशाब का आना और अधिक मात्रा में आने को लाभ करता है।